Ghazipur news:सड़क हादसे में बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत
गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के अमेदा गांव निवासी आजाद सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार की रात अपने अमरेश सिंह आजाद (48) पुत्र महेंद्र सिंह अपने कार द्वारा चौबेपुर से घर लौटते समय चंद्रावती में भूंसा लदे ट्रैक्टर से टकरा गए। भूंसा लदे ट्रैक्टर पर बांस खतरनाक ढंग से बाहर तक निकले थे। हाइवे पर हूए हादसे में बांस कार के शीशा को तोड़ते हूए ड्राइविंग सीट पर बैठे आजाद के गले से आरपार निकल गई। मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर भाग निकला। राहगीरों की मदद से चौबेपुर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमेदा गांव में बैंक कर्मचारी आजाद सिंह के मौत की खबर लगते ही लोग सन्न रह गए। आजाद की पत्नी शोभा दहाड़े मार रोने लगीं। मां गिरिजा देवी बेटे के मौत की खबर सुन बेहोश हो गई। छोटे भाई रणविजय ने अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।