गाजीपुर-वर्तमान नगर निकाय चुनाव में गाजीपुर सपा के नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद प्रत्याशी दिनेश यादव आखिर ऐसी क्या बात हुई कि वे सदर कोतवाली में जाकर धरने पर बैठ गये। प्राप्त सूचना के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर समीर सिंह को गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा दिया।इस बात की खबर होते ही समाजवादी पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सदर कोतवाली मे धरने पर बैठ गये। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव अपनी सम्भावित पराजय को देख कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी दिनेश यादव, वरिष्ठ नेता आमिर अली, मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए।
