Ghazipur news:समिति के द्वारा सम्मानित हुए सैनिटाइजर मैन निशांत सिंह

491

गाजीपुर-आम घाट पार्क में 19 मार्च 2023 को उ0 प्र0 अपराध निरोधक समिति,लखनऊ के तत्वाधान में कवि सम्मेलन एवं जनजागरूकता समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे ख्यातिप्राप्त कवियों और कवित्रीयों का बेहतरीन समायोजन और कविता का संगम देखने और सुनने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ हरिकेष सिंह पूर्व कुलपति, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की भूमिका में थे।संस्था के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने संस्था की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने समिति की शुरुआत और इसके महत्व को विस्तृत रूप में बताया और उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित भी किया। इस समारोह में कवि सम्मेलन के अलावा गाजीपुर जनपद के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।इस समारोह में सैनिटाइजर मैन के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके निशांत सिंह जिन्हें 2022 ऑल 2023 मैं पद्मश्री के लिए नॉमिनेट किया गया था। निशांत सिंह कोविड-19 में 135 दिनों तक अनवरत पूरे जिले में एक छोटी टीम बना कर सैनिटाइजेशन का वर्क किया साथ ही लंच पैकेट, दवा वितरण, मास्क वितरण, राशन का वितरण अनवरत किया था। इसके लिए समिति ने अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पत्रकार वार्ता में निशांत सिंह ने आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही उन्होंने बताया कि वह अनवरत समाज हित एवं जनहितह में कार्य करते रहेंगे।जब तक यह जीवन रहेगा यह समाज और देश के लिए समर्पित रहेगा।देश हमारा है और इसका ख्याल रखना भी हमारा कर्तव्य है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries