Ghazipur news:सीएम को ट्वीट करते ही विद्युत विभाग हुआ सक्रिय

405

गाजीपुर-दुल्लहपुर क्षेत्र का धामुपुर गांव जो वीर शहीद अब्दुल हमीद के गांव के ग्राम प्रधान के घर के सामने 11 हजार वोल्टेज के बिजली के खम्भे पर लकड़ी का स्टैंड/सपोर्ट लगा हुआ था जो 2 साल पूर्व क्षतिग्रस्त होकर टूट चुका था। जब कि समाजसेवी गुड्डू यादव के खेत मे कच्ची फसल लगी थी। गुड्डू यादव ने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों से शिकायत की इसके बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया। धामुपुर गाँव के गुड्डू यादव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व धामुपुर गांव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने टूटे लकड़ी के स्टैंड का वीडियो बनाकर उसे मुख्यमंत्री के पोर्टल तथा ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर दिया।इसके बाद हरकत में आए विधुत विभाग ने 7 दिन के अंदर ही टूटे लकड़ी के स्टैंड लगवा दिया । गाँव के अभिषेक कन्नौजिया, अच्छे कन्नौजिया ,गुड्डू यादव, अरविंद ,सन्ता यादव समाजसेवी अनिकेत चौहान ने विधुत विभाग जेई कुलदीप नैय्यर जी टूटे लकड़ी का स्टैंड लगाने पर विधुत विभाग को धन्यवाद दिया है ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries