गाजीपुर-आज दिनांक 24 जून 2023 को मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य ने अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय अगस्ता ब्लॉक सदर जनपद गाजीपुर का
निरीक्षण किया तथा विद्यालय में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया और अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय में कराए जा रहे हैं कक्षा कक्ष टाईलीकरण की गुणवत्ता पर काफी आक्रोश व्यक्त किया तथा वहां उपस्थित खंड विकास अधिकारी को तत्काल आदेशित किया इसको ठीक कराते हुए अच्छी क्वालिटी की टाइल्स लगाया जाए साथ ही उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराए । विद्यालय के समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया की स्मार्ट क्लास को सक्रिय करते हुए दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य कराएं साथ ही विद्यालय को तय सीमा के अंदर निपुण विद्यालय बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालय के भौतिक परिवेश के साथ साथ शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु कार्ययोजना तैयार कर उस पर कार्य करना प्रारम्भ कर दें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री अविनाश कुमार ,खंड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
