Ghazipur news:सीवर लाईन निर्माण में लापरवाही पर शम्मी ने शुरू किया अभियान
गाजीपुर-आज दिंनाक 01/07/2023 को सीवर के कार्य में हो रही देरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ कचहरी रोड से माननीय मुख्यमंत्री जी को कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही को लेकर पोस्टकार्ड प्रेषित अभियान की शुरुआत नगर के प्रमुख समाज सेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी तथा छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में शुरुआत की गई मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए लोगों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से बहुत ही धीमी गति से सीवर का कार्य नगरी क्षेत्र में चल रहा है एक ही रोड की बार बार खुदाई की जा रही है तथा क्षेत्रवार तरीके से कार्य योजना बनाकर सीवर के कार्य को नहीं किया जा रहा है मौजूद लोगों ने बताया कि बरसात से पूर्व जो कार्य शुरू किया गया था यह जानते हुए भी कि मानसून शुरू होने वाला है कार्यदाई संस्थाओं द्वारा उक्त रोडो के मरम्मत नहीं कराई गई जिसके चलते पहली बरसात में ही सीवर के लिए खोदी गई रोडो में दर्जनों गाड़ियां व मोटरसाइकिल स्कूल वाहन फंस गए जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई इस अभियान में मौजूद लोगों ने एक सुर में कार्यदाई संस्था पर कार्यवाही करने की मांग की तथा जल्द से जल्द सीवर के कार्य को पूर्ण कराने की मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई।
आज करीब ढाई सौ लोगों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री महोदय के यहां अपना विरोध दर्ज कराया जिसमें प्रमुख रूप से इस अभियान में पूर्व छात्र नेता राजेश प्रजापति ( पप्पू नेता) इन्दीवर वर्मा, मनीष पाण्डेय, इमरान अंसारी, अभिषेक त्रिपाठी, अश्वनी यादव सिंटू, अभिषेक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।