Ghazipur news:सूर्यकुमार के फ्लाप होने पर प्रशंसकों में निराशा

गाजीपुर: भारत के सनसनी बल्लेबाज और जनपद के गौरव मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव बड़े फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक बल्लेबाज का वनडे और टेस्ट में जादू नहीं चल पाना उनके समर्थकों को निराश कर रही है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शून्य रन पर आउट होना सुर्या समर्थकों को मायूस कर गया। नागपुर टेस्ट में जहां उन्हें डेब्यू का मौका मिला था और वह सिर्फ 8 रन ही बना सके और वनडे क्रिकेट में भी लगातार वह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। एक साल से ज्यादा का समय हो गया है वनडे में सूर्या का बल्ला खामोश है और एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। पिछली 13 पारियों में सूर्यकुमार यादव का स्कोर 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34 नाबाद, 6, 4, 31, 14 और 0 रहा है। सूर्यकुमार यादव ने फरवरी 2022 के बाद से 15 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं जिसकी 13 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। पर सिर्फ दो बार ही 30 से पार अपने स्कोर को पहुंचा पाए। सुर्या के दादा राम मूरत यादव का कहना है कि ग्रहण में आना और मुक्ति पाकर फिर से चमकना सुर्या की नियति है। जल्द ही सूर्यकुमार अपने बल्ले से रन उगलेगा।