Ghazipur news:सोनू सिंह के चक्कर में पुलिस ने धनजी को उठाया

662

गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर गांव निवासी एक युवक को गुरुवार की दोपहर कासिमाबाद थाना पुलिस उसके घर से उठाकर ले गई। हालांकि इसकी जानकारी काफी देर बाद करंडा थाना पुलिस को हुई।कासिमाबाद पुलिस ने करंडा थाना क्षेत्र में दबिश डालकर यहां के युवक को क्यों उठाया ? इस सवाल का जवाब देने से पुलिस अधिकारी कतरा रहे हैं। गोशंदेपुर गांव निवासी सुंदरम सिंह उर्फ धनजी को कासिमाबाद पुलिस उठाकर ले गई,इस कार्यवाही के पीछे कासिमाबाद पुलिस की मनसा क्या है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि किसी न किसी मकसद से ही पुलिस ने धनजी को उठाया है। यहां बताते चलें कि विजय यादव उर्फ पप्पू यादव हत्याकांड में धनजी मुख्य आरोपी है। बुधवार को कासिमाबाद पुलिस ने उसे क्यों उठाया इस बारे में विभाग के अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस आई और धन जी को उसके घर से उठाकर ले गई। सूत्रों के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाही गांव निवासी कुख्यात अपराधी सोनू सिंह से संबंध होने के चलते पुलिस ने उठाया है। इसमे कहां तक सच्चाई है इसे तो पुलिस विभाग के लोग ही बता सकते हैं। लेकिन पुलिस के लोगों का कहना है कि धनजी का कोई संबंध सोनू सिंह से नहीं है। बताते चलें कि 2 दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सिंह हाथ में पिस्टल लेकर किसी व्यक्ति को धमकी दे रहा था। इस मामले में पुलिस सोनू सिंह की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरार सोनू सिंह धनजी के संपर्क में था। इसके कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसी आधार पर फिलहाल धनजी को कासिमाबाद थाने में रखा गया है। इस संबंध में कासिमाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाहीयों को गोपनीय रखने का निर्देश रहता है इसलिए इस संबंध में कुछ भी नहीं बता सकता हूं।साभार-डीएनए

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries