Ghazipur news:हेडमास्टर ने दी जानमाल की धमकी पीडित पंहुचा एसपी आफिस

गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा निवासी हरिकेश यादव पुत्र हरिद्वार यादव ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर, खंड शिक्षा अधिकारी करंडा गाज़ीपुर, थानाध्यक्ष करंडा गाज़ीपुर,पुलिस चौकी प्रभारी बड़सरा को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिशनपुरा उपरवार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे के ऊपर जान माल की धमकी देने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप लगाने वाले हरिकेश यादव ने अपने प्राथना पत्र जो दिनांक 20 मार्च 2023 को बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के यहां देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।उसी शिकायत को लेकर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया नहीं वापस लेने पर प्रार्थी को जानमाल की धमकी दी गई। आरोप लगाने वाले हरिकेश ने दावे के साथ कहा है कि मेरे दोस्त राकेश यादव निवासी बिशनपुरा के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया था,जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक महोदय सर्विलांस के माध्यम से भी करा सकते हैं। हरिकेश ने आरोप लगाया है उसी विद्यालय में मेरे परिवार की भी बच्चे पढ़ते हैं जो घटिया मिड डे मील की शिकायत करते हैं और विद्यालय में बने शौचालय को पढ़ने वाले बच्चों के उपयोग के लिए नहीं खोलते हैं।जिसकी वजह से बच्चों को विद्यालय के बाहर सौच के लिए खेतों में जाना पड़ता है।हरिकेश यादव ने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय हिमर्दोपुर शिक्षा क्षेत्र करण्डा में जब कार्यरत थे तो वहां पर भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ मारपीट कर चुके हैं।पीडित हरिकेश ने व्यक्तिगत बातचीत मे एसपी सर के आफिस के पास मिडिया को बताया कि आरोपी हेडमास्टर अपने काली करतूतों को छिपाने के लिए मिडिया का सहारा लेने मे भी काफी माहिर है। सच क्या है और झूठ क्या है यह तो पुलिस विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग की विभागीय जांच के बाद ही सामने आएगा।