Ghazipur news:हेरोइन व तमंचा के साथ तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर-थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर अपराधी हेरोइन तस्कर को 100 ग्राम हेरोइन व एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 30.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह हे0का0 रामप्रकाश, हे0का0 आशीष कुमार पटेल, का0 नागेन्द्र कुमार, का0 रामजीत यादव, का0 कृष्णमोहन यादव, का0 रोशन गोस्वामी थाना कोतवाली, गाजीपुर द्वारा मुखबीर की सूचना के बाद हमीद सेतु रजागंज पुलिस चौकी के पास से शातिर अपराधी हेरोइन तस्कर शुभम पाण्डेय उर्फ गौतम पाण्डेय पुत्र स्व0 संजय पाण्डेय निवासी ग्राम अवथही थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे 100 ग्राम नजायज अवैध हेरोइन व एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।
अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही कोतवाली गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास
शुभम पाण्डेय उर्फ गौतम पाण्डेय पुत्र स्व0 संजय पाण्डेय निवासी ग्राम अवथही थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर
1- मु0अ0सं0 121/2021 धारा 323/379/411 भादवि थाना भावंरकोल, जनपद – गाजीपुर ।
2- मु0अ0सं0 83/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भावंरकोल, जनपद – गाजीपुर ।
3- मु0अ0सं0 54/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
4- मु0अ0सं0 55/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
बरामदगी
100 ग्राम नजायज अवैध हेरोइन व एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम
1- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
2- उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद, चौकी प्रभारी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
3- हे0का0 रामप्रकाश, चौकी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
4- हे0का0 आशीष कुमार पटेल, चौकी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
5- कां0 अरूण यादव, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
6- का0 नागेन्द्र कुमार, चौकी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
7- का0 रामजीत यादव, चौकी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
8- का0 कृष्णमोहन यादव, चौकी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
9- का0 रोशन गोस्वामी, चौकी रजागंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।