Ghazipur news:आज शोकाकुल थे कलम के सिपाही

गाज़ीपुर – विरनो ब्लाक के भडसर गांव निवासी हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार विनोद खरवार के बड़े पिता खिचड़ू खरवार का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया।यहां आप को बताते चलें की वे 68 वर्ष के थे और वे बीपी के मरीज थे। गुरुवार को रामनवमी के मेले में सबसे मिले जुले और घर आकर खाना खाकर रात्रि मे सो गये थे। शुक्रवार को सुबह 4 बजे भोर में अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सक अभी जांच ही कर रहे थे कि तब तक उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों सहित शुभ चिंतकों में मायूसी छा गया। इस मौके पर स्थानीय पत्रकार भवन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा के शांति की कामना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ललन सिंह यादव,लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव,संजीत यादव, अभिषेक सिंह, सुजीत सिंह,सुभाष बिंद,सुनील सिंह,सुनील गुप्ता ,चंद्रकेश गुप्ता, रमेश सोनी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।