Ghazipur news:आभार आप सभी पाठकों व सहयोगी भाईयों का

गाजीपुर-वर्ष 2016 में मेरे मित्र उमेश श्रीवास्तव निवासी मानिकपुर कोटे करण्डा गाजीपुर की प्रेरणा से सोशल मीडिया पर गाजीपुर टुडे नामक एक न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत हुई।आज सोशल मीडिया पर लगातार जनहित की लडाई लडते हुए गाज़ीपुर टुडे के अवतरण/जन्म को 7 साल पूर्ण हो गया। इन 7 वर्षों में मेरे सामने तमाम समस्याएं आई और मैने उनका धैर्य पूर्वक सामना किया। अधिकांशतः समस्याएं आर्थिक रूप में आयी,आप कल्पना कीजिए कि जिस व्यक्ति के पास आय का कोई स्रोत ना हो वह एक न्यूज़ पोर्टल कैसे चला पाया होगा जब कि 15 सौ रुपए प्रति माह अर्थात 18 हजार प्रति वर्ष सर्वर का है,12 सौ रूपये प्रति वर्ष डोमेन का,500/ रुपये प्रति माह नेट का खर्च है। आज तो पत्रकारिता की आड़ में तमाम लोग ब्लैकमेलर बन कर लाखों रुपए प्रति मांह कमा रहे है लेकिन मेरे आत्म सम्मान को यह गवारा नहीं।गाज़ीपुर टुडे को चलाने में जिन लोगों ने आर्थिक सहयोग किया उनके प्रति आज सार्वजनिक रूप से कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक पुनीत अवसर है।आप कल्पना कीजिए कि गाजीपुर टुडे के एडमिन फूलचन्द सिंह न तो किसी से विज्ञापन मांगने जाते हैं नाही किसी से खबर लगाने का पैसा लेते हैं। एडमिन फूलचंद सिंह को मतलब सिर्फ खबर से होता है,वह खबर किसी के पक्ष में भी हो सकती है और किसी के विपक्ष में भी हो सकती है, इसका मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हां गाजीपुर टुडे को आर्थिक रूप से संबल देने का कार्य जिन लोगों ने किया है आज उनका इस ब्लॉग में उल्लेख करके मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। ग़ाज़ीपुर टुडे को चलाने में जिन लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया है उनमें संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी सुजनीपुर,आफताब आलम निवासी चौकिया, अरविंद सिंह निवासी दीनापुर करण्डा, नीरज सिंह सैदपुर गाजीपुर,संदीप सिंह निवासी मैनपुर तथा रविकांत सिंह निवासी अलीपुर बनगांवा ,सबसे बड़ा सहयोग महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू सिंह प्रोपराइटर अमन प्रॉपर्टी सोहिलापुर गाजीपुर निवासी मैनपुर का रहा है।मिथिलेश सिंह गौतम निवासी मानिकपुर कोटे(सिकंदरपुर गाजीपुर शहर), यशवंत सिह भडास 4 मिडिया का व स्व०मित्र ज्ञानप्रकाश तिवारी निवासी हुसेनपुर,शशिकांत यादव उर्फ गुरूजी का।आज भी गाज़ीपुर टुडे किसी के पास न तो विज्ञापन मांगने जाता है ना तो किसी बंधु से खबर लगाने का पैसा लेता है।यदि कोई विज्ञापन देता है तो सहर्ष स्वीकार है। यदि कहीं से आपको शिकायत मिली हो कि गाजीपुर टुडे ने खबर लगाने का किसी से कोई पैसा लिया है तो आप बेहिचक मेरे इस पोस्ट पर कमेंट करके पाठकों को बताने का कष्ट अवश्य करें।इस 7 सालों मे पाठकों का खुब प्यार मिला है देश और विदेश से उनको भी हृदय आभार व्यक्त करता करता हुँ।हां एक निवेदन है यदि आप भविष्य में गाजीपुर टुडे का निष्पक्ष संचालन हेतु आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो फोन पे नंबर 9452 980 894 फूलचंद सिंह के नाम से आर्थिक कर सकते हैं आपका आर्थिक सहयोग हमें निष्पक्ष बनाए रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा धन्यवाद।वर्तमान समय मे गाजीपुर टुडे के संचालन मे पोर्टल के केयर टेकर चन्दन शर्मा के भी हम बहुत-बहुत आभारी है जो नि:शुल्क सेवा दे रहे है। कमेंट अवश्य करें।