Ghazipur news:इस जनपद में आज भी लाखों जाते है खेतों में सौच को

ग़ाज़ीपुर(दुल्लहपुर )-भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू कराया गया लेकिन विभागीय लापरवाही व लेटलतीफी के कारण सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया। शौचालय निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भी भेंट चढ़ गया। भ्रष्टाचार के कारण शौचालय से बाहर खेत मे जाते है लोग।
ओडीएफ अभियान के तहत गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। 2 साल हो गए लेकिन फिर भी अधूरा पड़ा ग्राम सभा धामुपुर विकास खण्ड जखनियां के बेचूलाल दुल्लहपुर का मामला है। यह सार्वजनिक शौचालय बाहर से तो ठीक-ठाक दिख रहा है, लेकिन न पानी टँकी लगी है न ही सरकारी हैंडपंप है न ही समरसेबल लगा है। आज तक 2 साल में ही किसी अधिकारी ने देखरेख नहीं किया।इसके अभाव में यह बदहाल होता चला गया।वर्तमान में इन सामुदायिक शौचालय का कोई लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है। यह हाल जनपद ग़ाज़ीपुर जखनिया ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में लाखों की राशि से बनाए गए अनेक सामुदायिक शौचालयों की है।
वर्तमान समय में उन सामुदायिक शौचालय की जो स्थिति है उसे देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ना तो इसको लेकर लोग गंभीर है और ना ही जनप्रतिनिधि व अधिकारी। किसी शौचालय का सीट टूटा हुआ है तो किसी का दरवाजा। और तो कहीं – कहीं पानी की व्यवस्था के लिए लगाए गए हैंडपंप भी उखाड़ लिए गए हैं। वैसे तो जखनिया ब्लॉक पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित नहीं हुआ है लेकिन यह कागजों पर ही अच्छा दिखता है।
धरातल पर इसे मजाक कहें तो सही होगा। क्योंकि अधिकांश गांव में अभी भी सड़क किनारे शौच करते हुए लोग दिख जाएंगे। हालांकि सामुदायिक शौचालय के साथ-साथ घरों में भी शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी गई थी पर उसके बावजूद गांव के हालात नहीं बदले। एक तरह से कहे तो सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग हुआ है। जखनिया ब्लॉक में विभिन्न पंचायतों में 2 से 3 सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे जिनमें से अधिकांश बदहाल पड़े हैं।जिसकी वजह से सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए किसी काम नहीं आ रहे हैं। हालात यह है कि पंचायतों की लापरवाही की वजह से आज भी ग्रामीण खुले में शौच जा रहे है। जिससे स्वच्छता मिशन की मंशा असफल हो रही है। वहीं गंदगी और बदबू से भी लोगों को परेशान होना पड़ता है। समाजसेवी अनिकेत चौहान ने ट्विटर के माध्यम से उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी महोदय को सामुदायिक शौचालय का वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया है देखिए आगे कोई कार्यवाही यासुधार होता भी है या बस लीप पोतकर छोड़ दिया जाता है ।मोके पर घुरहू राजभर ,गुलाब राजभर आदि लोग मौजूद थे।