Ghazipur news:एसडीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप

188

गाजीपुर-मिडिया के द्वारा लाइसेंसी भांग की दुकानों से गांजा बिक्री का मामला इधर कई दिनों से जोरशोर से उठाया जाता रहा है।इसी का संज्ञान लेते हुए कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय ने आबकारी विभाग व पुलिस टीम के साथ बुधवार को रसड़ा मार्ग पर स्थित सरकारी भांग के ठेके पर छापेमारी किया।जिससे भांग की आड़ में गंजा बिक्री करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।छापेमारी में ठेका की दुकान पर बोर्ड , रेट सूची सहित मौके पर सेल्समैन द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाने पर जांच कर करवाई का निर्देश दिया।

बुधवार को एसडीएम अश्वनी पांडेय व आबकारी विभाग व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के रसड़ा मार्ग पर स्थित भांग की दुकान पर गांजा बिक्री की सूचना मिलने पर औचक छापेमारी की गई ।जिससे भांग की दुकान पर हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे।इस दौरान सरकारी भांग की दुकान पर बोर्ड , रेट सूची सहित सेलमेन द्वारा लाइसेंस नहीं दिखा पाने पर जांच कर करवाई का निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि सरकारी भांग के ठेके का निरीक्षण किया है। सेल्समैन द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाने के साथ कई कमियां पाए जाने पर जांच कर करवाई का निर्देश दिया है और कहा की भांग की आड़ में गांजा बिक्री करते पाए जाने पर ठेका संचालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries