Ghazipur news:किसान भाई तत्काल फोन कर नुकसान से बचें

गाजीपुर-इस खबर के साथ लगे इमेज/फोटो पर दिये गये नम्बर पर किसान भाई अपने क्षतिग्रस्त फसल की सिकायत अवश्य दर्ज करावे।रविवार की रात्रि बेमौसम की बूंदाबांदी और तेज हवा ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। खेत में लगी हुई गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई है वहीं आम के बौर भी तेज हवाओं के चलते गिर गए हैं। बेमौसम हुई बारिश से सरसों,अरहर, मटर,चना , जौ इत्यादि फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की पूर्व मे दी गयी चेतावनी सही साबित हुई। रविवार रात में तेज हवा के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी ने प्रदेश के कई जनपदों को अपने चपेट में ले लिया। अप्रैल माह में गेहूं की फसल कटने लगती है मार्च के अंत तक फसल तैयार हो जाती है। अब गेहूं पकने लगे थे जौ की कटाई किसानों ने शुरू कर रखी थी।खेत मे लहलहा रही फसल देखकर किसानों के चेहरे खिले हुए थे कि इस साल अच्छी फसल होगी।लेकिन देर रात को अचानक बेमौसम बादल और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे गेहूं, सरसों ,मटर,अरहर की खेत मे खडी फसलें खेत में ही गिर गई। वहीं आम के बौर भी तेज हवा के चलते बगीचों में टूट- टूट कर जमीन पर बिखर गए। सुबह जब किसान खेत में पहुंचे तो अपनी फसलों की हालत देखकर उनका सिर चकरा गया और उनके चेहरे मुरझा गए।एक किसान ने बताया कि गेहूं का जो पौधा हरा भरा होगा वह तो कुछ समय पश्चात खड़ा हो जाएगा लेकिन जो पकने को होगा वह खड़ा नहीं होगा। इससे पैदावार में कमी आ जाएगी। किसान की मुट्ठी में अनाज तो अधिक होगा लेकिन अनाज का वजन कम होगा। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि आम के पेड़ों पर कीड़े ना लगे इसलिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूरी है।इस संदर्भ में भदोही की जिला अधिकारी ने किसानों के लिए एक अपील जारी करते हुए दो टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश का कोई भी किसान इस टोल फ्री नंबर पर 72 घंटे के अंदर फोन करके अपने क्षतिग्रस्त/नष्ट हुई फसल के बारे में शिकायत दर्ज करा कर फसल बीमा का लाभ ले सकता है। आप प्रदेश के किसी भी जनपद के किसान हो खबर के फोटो /इमेज में दिए गए टोल फ्री नंबर तत्काल फोन करके अपनी क्षति से विभाग को अवगत करा दें।किसानों के हित मे आप खबर को अधिक से अधिक शेयर करें-धन्यवाद