Ghazipur news:कुश्ती और बाक्सिंग में गाजीपुर प्रथम,बनारस द्वितीय

गाजीपुर-आधुनिकता के दौर में खिलाड़ियों को गुणवत्ता लाभ पूरक शिक्षा सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करने वाली संस्था मां शारदा सेवा ट्रस्ट एवं फिटनेस अकैडमी के खिलाड़ियों ने यूथ गेम स्टेट चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाए रखा यह प्रतियोगिता सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में 6से 7मई को आयोजित किया गया था जिसमे बनारस,राय बरेली,कानपुर,प्रयागराज कि टीम ने अलग अलग इवेंट में भाग लिया और पदक जीता जिसमे कुश्ती और बॉक्सिंग में गाजीपुर प्रथम स्थान बनारस द्वितीय पर रहा बॉक्सिंग में सत्यम यादव 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक शिवम 45 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक अंश यादव 35 किलो भार वर्ग में स्वर्ण कुश्ती में बिरेंद्र यादव , प्रिया,बृजेश, मोहम्मद इरशाद,सचिन, ब्यूटी स्वर्ण पदक हासिल किया तथा कलाम, आकाश यादव वाराणसी ने स्वर्ण पदक, रोहित यादव भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया बॉक्सिंग कोच हरिओम, ताइक्वांडो कोच कृष्णा शर्मा, कुश्ती कोच शंभू यादव, जिम्नास्ट कोच गुरुदयाल राजभर, आयोजक विनोद यादव , शेषनाथ यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अध्यक्ष मां शारदा सेवा ट्रस्ट ने संपन्न कराया कालेज के प्रबंधक सानंद सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवम उज्ज्वल भविष्य का कामना किया इन सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में 13 से 15 मई का किया जाएगा।