Ghazipur news:दुस्साहसी छिनैत फरार

184

गाजीपुर-कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मेखंवा गांव के गेट के पास मंगलवार की देर रात 9 :30 बजे एक बाइक पर तीन सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार को पैर से ठोकर मार कर बाइक समेत डिग्गी में रखा 20 हजार रुपए नकदी छीन कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना को लेकर गाजीपुर ग्रामीण एसपी बलवंत चौधरी और एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय ने देर रात घटनास्थल पर् पहुंचकर सीसी कैमरे को खंगाला।और कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।

मनबढ़ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि उन्हें अपराध करने पर पुलिस का कोई खौफ ही नहीं दिखाई दे रहा है।प्राप्त जानकारी अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के जियनपुर गांव निवासी अरविंद राम और कवल पट्टी निवासी हरी कृष्णा राम मंगलवार की रात कासिमाबाद चौराहे पर पान की दुकान से पान खाकर एक बाइक पर दोनों सवार घर जा रहे थे वे जैसे ही मेंखवा गेट के पास रात्रि के 9:30 के लगभग पहुंचे उसी समय एक बाइक अपाची पर तीन सवार बदमाश गाड़ी को ओभर टेक कर पैर से ठोकर मार दी। बाइक से गिरते ही बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए बाइक छीन कर फरार हो गए । बाइक सवार दोनों पीड़ित कासिमाबाद कोतवाली पहुंचकर छीनौती की घटना से पुलिस को अवगत कर कराया।इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में छिनौती की घटना को लेकर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम के साथ कासिमाबाद चौराहे पर पान की दुकान के आसपास लगे सीसी फुटेज को खंगाला। इसके साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति शौच क्रिया गया था उसकी बाइक समेत नकदी चोरी हुआ है पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना को लेकर सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries