Ghazipur news:नई नवेली सड़क का मेकअप हुआ खराब

गाजीपुर-पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बाराचॅवर द्वितीय गाजीपुर सोनू यादव ने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा में बनी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजू यादव के प्रतिनिधि सतेंद्र यादव के द्वारा बनाई गई अपने ही ग्राम सभा की रोड की गुणवत्ता को लेकर के नाराजगी जताई।
छात्र नेता सोनू यादव का कहना है कि जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा में 400 मीटर का रोड कागजी रूप से कार्य पूरा हो चुका है जबकि वर्तमान मे अगर देखा जाए तो रोड बिल्कुल जर्जर है और पहले की रोड की चौड़ाई के उपेक्षा वर्तमान की रोड बहुत ही सकरी है। जिला पंचायत महोदय जी के द्वारा बनाई गई महज चंद दिनों पहले की ही रोड में जगह-जगह पर जलजमाव केवल बरसात की हल्की बुंदो में ही होने लगा है क्षेत्र और गांव के लोगों का कहना है कि अगर भारी बारिश हो गई तो रोड का पता ही नहीं चलेगा केवल चारों तरफ बाढ़ के पानी की तरह जल ही जल दिखेगा रोड क्योंकि इतनी जर्जर और जलजमाव युक्त रोड बनी हैं।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बाराचॅवर द्वितीय गाजीपुर सोनू यादव ने चुटकुले अंदाज में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किए गए जर्जर विकास की गुणवत्ता वाली रोड पे जताई नाराजगी उन्होंने कहा कि वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जी के अपने ही ग्रामसभा विशुनपुरा मे उनके द्वारा
नई नवेली दुल्हन की तरह सजाकर दिखाई जाने वाली विकासशील रोड का मेकअप हुआ खराब।
श्री यादव का यह भी कहना है कि ऐसे लोगों पर करवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए और जो भी कार्य हो वह पूरी साफ सुथरा और दुरुस्त तरीके से होना चाहिए l