Ghazipur news:इसी सप्ताह में जारी हो सकता है निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश में 760 नगर निकायों का चुनाव होना था।स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर के प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था,लेकिन कुछ लोगों ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव पर रोक लगाते हुए पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर अध्ययन के लिए एक आयोग का गठन किया था। उस आयोग ने लगातार तीन महीने तक प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जाकर के ओबीसी आरक्षण और जनसंख्या का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी थी।कमीशन द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में उस रिपोर्ट को स्वीकार करने के पश्चात माननीय उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका में आयोग की रिपोर्ट को दाखिल किया था। जिस पर आज 27 मार्च 2023 को सुनवाई करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने आयोग के द्वारा दी गई ओबीसी आरक्षण को स्वीकार कर लिया।माननीय न्यायालय ने महाधिवक्ता से जब यह पुछा कि सरकार कितने दिन मे नोटिफिकेशन जारी कर सकती है तो उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता ने कहा कि 2 दिन के अंदर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।इसके न्यायालय सरकार को जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश देते हैं दे दिया है।उम्मीद है कि मार्च के अंतिम सप्ताह के किसी भी दिन प्रदेश सरकार चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर देगी। इससे निकाय चुनाव को लेकर 3 महीनों से निष्क्रिय बैठे उम्मीदवार एक बार फिर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सक्रिय होकर प्रचार प्रसार में लग जाएंगे। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव हेतू तीन इकाई होते है,एक है नगर महापालिका, दूसरा है नगर पालिका परिषद और तीसरा है नगर पंचायत।