Ghazipur news:नेकी की राह पर कुंवर विरेन्द्र का सफर जारी है

गाजीपुर: जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में दिनाँक-(24/03/2023) को एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 65 वर्ष को 108 एम्बुलेंस लेकर आई और छोड़कर चली गई।अज्ञात महिला कुछ भी स्पष्ट बोलने में असमर्थ थी। जिनकों इमरजेंसी डॉक्टर को दिखाकर दवा, सुई कराकर वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था। जिनकी इलाज के दौरान ही दिनाँक-(22/05/2023) को अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में मृत्यु हो गई थी। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात महिला के शव का इमरजेंसी विभाग से मेमो बनवाकर अज्ञात महिला के शव को मर्चरी रूम में रखवाकर मेमो कोतवाली में जमा करके पुलिस के सहयोग से अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर एवं (72) घण्टे होने के उपरांत लाश को कुंवर विरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल श्री सुनील कुमार एवं महिला होमगार्ड गुड्डी मिश्रा जी के सहयोग से मर्चरी रूम से पोस्टमॉर्टम हाऊस ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अति प्राचीन श्मशानघाट पर शुद्ध लकड़ी से जलाकर अन्तिम दाहसंस्कार किया गया है। भगवान मृतक पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें।