Ghazipur news:पशु चिकित्सा केन्द्र मे चोरी

गाजीपुर-आजकल हौसला बुलंद चोर मंदिर हो, मस्जिद हो, स्कूल हो या किसी की दुकान या घर हो मौका मिलते ही हाथ साफ कर दे रहे हैं । ऐसी ही एक घटना जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई है।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ठीक तहसील मुख्यालय के सामने स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर अज्ञात चोरों के द्वारा चिकित्सा केंद्र में रखी गई अलमारी को तोड़कर रू० 4874 सहित एक दीवार पंखा चोरी कर लिया गया। पशु चिकित्सालय के प्रभारी द्वारा पुलिस मे शिकायत दर्ज कराने पर कासिमाबाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन पशु चिकित्सा केंद्र के प्रभारी जब अपनी टीम के साथ चिकित्सालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय की खिड़की टूटा हुआ है और केंद्र में रखें गोदरेज की अलमारी का ताला टूटा हुआ है। कमरे मे चारों तरफ अलमारी में रखी हुई दवाईयां बिखरी थी।और नजदीक जाकर देखा गया तो गोदरेज की अलमारी में पशुओं के गर्भ धारण कराने वाले सीमान के 16 पैकेट बिक्री का रखा हुआ पैसा जो ग्राहकों के द्वारा सरकारी रसीद जो रू०1 शुल्क लेकर कटता है। कुल मिलाकर 4874 रूपये सहित चिकित्सा प्रभारी के कार्यालय में लगे दीवाल पंखे को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पशु चिकित्सा केंद्र के प्रभारी के द्वारा कासिमाबाद कोतवाली में चोरी की घटना से अवगत कराए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पशु चिकित्सालय के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पशुओं के गर्भधारण के लिए सीमन का प्रति पैकेट शुल्क रु०300 लिया जाता है। कुल मिलाकर 16 पैकेट बिक्री का पैसा व एक दीवार पंखा चोरों ने खिड़की तोड़कर चोरी कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पशु चिकित्सा केंद्र के प्रभारी की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की कार्रवाई चल रही है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।