Ghazipur news:बदला व्यवसाय और हुए मालामाल

गाजीपुर-सेवराई के किसान अमितेंद्र सिंह ने पारंपरिक खेती से हटकर मत्स्य पालन कर रोजगार का एक बेहतर अवसर की राह युवाओं को दिखाया है।उन्हें इसके लिए कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
मन में अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव निवासी अमितेंद्र सिंह के साथ हुआ। अमितेंद्र सिंह ने ना सिर्फ पारंपरिक खेती से ऊपर उठकर मत्स्य पालन किया बल्कि इस कार्य में उन्होंने अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराया है। संवाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित एजीएफ फिश बाजार के द्वारा इन्होंने अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ दर्जनों लोगों को भी रोजगार मुहैया कराया। फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर अमितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में किसान केवल धान और गेहूं की फसल को ही लगाकर सलाना औसतन 20- 30 हजार रुपये की आमदनी करते हैं । वही मेरे द्वारा मत्स्य पालन कर सालाना पारंपरिक खेती से लगभग 4 गुना अधिक आय किया जाता है। बताया की शुरुआती दौर में बहुत सारी मुश्किलें व परेशानीयां आई लेकिन विभाग द्वारा नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर इन्होंने मत्स्य पालन में जिले में प्रथम स्थान पाया है। जिला के अधिकारीगण इनके मत्स्य पालन के तौर तरीके के कायल हैं। इनके फार्म पर करीब 10 तालाबों के जरिए विभिन्न प्रकार के मत्स्य का पालन किया जाता है। सालाना करीब 1000 कुंटल मछली उत्पादन कर यूपी बिहार निर्यात करते हैं। एफएफपीओ द्वारा देश के अन्य हिस्सों में भी निर्यात करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अमितेंद्र सिंह ने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर मत्स्य निदेशालय लखनऊ रहमानी सर के द्वारा मिले मार्गदर्शन और सहायक निदेशक मत्स्य जीसी यादव के द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देश के अनुसार कार्य करते हुए इस व्यवसाय बढाया।जिला मत्स्य अधिकारी सपना पुरी द्वारा समय-समय पर बिभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण व सरकार के बिभिन्न योजनाओं की इन्हें जानकारी उपलब्ध कराया गया।साभार-जनबिन्दु