अन्य खबरें

Ghazipur news:वियर के सेल्समैन से दारू की डिमांड न देने पर पीटाई

गाजीपुर-वियर सेल्समैन के द्वारा शराब नहीं देने पर सेल्समैन को ईट पत्थर व लाठी डंडे से मारपीट कर दंबगो ने लहुलुहान कर दिया।मालूम हो कि मरदह थाना क्षेत्र के‌ मरदह-कासीमाबाद बाईपास मार्ग पर जागोपुर गांव के सामने स्थित सरकारी ठंडी वियर की दुकान के सेल्समैन दीपक कुमार आयु 32 वर्ष को पिता-व दो पुत्रों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।मालूम हो कि दीपक कुमार वृहस्पतिवार की सुबह 8.30 बजे अपने दुकान के पास बैठा था । उसी समय एक व्यक्ति पहुंचा जिसने‌ बीयर‌ के सेल्समैन से देशी शराब की मांग किया तो उसने कहा कि वह (देशी शराब) यहां नहीं मिलती है।वह बगल वाली दुकान में मिलती है जो दस बजे खुलेगी तो मिलेगा फिर उक्त व्यक्ति ने पैसा अधिक देने का लालच देते हुए शराब मांगने लगा।सेल्समैन पर वह बेजा दबाव बनाने लगा तो सेल्समैन ने देने से साफ इंकार कर दिया। जिससे बाद वह आगबबूला हो गया और सेल्समैन से गाली गलौज करते हुए अपने दो पुत्रों को घर से बुलाकर सेल्समैन दीपक कुमार को ईट पत्थर व लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। जब उक्त सेल्समैन ने शोर मचाया तो अगल-बगल के लोग मौका ए वारदात की तरफ दौड़ पड़े।जिसके बाद तीनों आरोपी मौके की नजाकत को देखते हुए भाग खड़े हुए। गंभीर रूप से घायल जमीन पर गिरे सेल्समैन को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।इस संबंध में सेल्समैन दीपक कुमार ने मरदह थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर नरवर गांव निवासी साहिल राम,यश कुमार,व मुन्ना राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।