Ghazipur news:शरीफ की सराफत भाजपा पर भारी

गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रहा है।इसी के तहत नगर पालिका परिषद गाजीपुर का चुनाव भी अपने पूरे शबाब पर चल रहा है।जहां सभासद पद के प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए राजनीति के सभी दावपेंच का इस्तेमाल कर रहे हैं वही चेयरमैन पद के सभी प्रत्याशी भी चाहे वह किसी दल से हो या निर्दल हो निवर्तमान चेयरमैन पर आरोप-प्रत्यारोप की छड़ी लगाए हुए हैं। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने जीत को सुनिश्चित करने के लिए पांच बार के बसपा चेयरमैन पद प्रत्याशी शरीफ राईनी का समर्थन लेकर फूले नहीं समा रही है तो वही दूसरी तरफ शरीफ राईनी के समर्थन के कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मुश्किल में फंसी हुई दिखाई दे रही है। राजनीति के जानकारों के अनुसार शरीफ राईनी का शराफत से समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी दिनेश यादव को दिया गया समर्थन भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान उम्मीदवार पर भारी पड़ता दिखाई रहा है।शरीफ राईनी के चुनाव न लड़ने और समाजवादी पार्टी का समर्थन करने से वर्तमान चुनाव में कम से कम 5 हजार मतों का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को फायदा होता दिखाई दे रहा है।वैसे चुनाव मे कौन विजयी होगा और कौन पराजित होगा यह कोई नहीं जानता लेकिन सभी सभासद और चेयरमैन पद के प्रत्याशी अपनी-अपनी विजय का दावा करने से नहीं चुक रहे है।