Ghazipur news:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

गाजीपुर-रामपुर मांझा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत ने लोगों के दिलों दिमाग में हलचल मचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के पचरा गांव निवासी युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। इसके बाद परिजन तथा ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।जिन परिस्थितियों में युवक का शव मिला है वह आत्महत्या कम हत्या की आशंका को काफी बल दे रहा है।फांसी से लटकने वाले युवक का शव जमीन को स्पर्श कर रहा था,जिससे लोगों को उसके आत्महत्या करने पर संदेह हो रहा है। लोगों से सूचना मिलने के बाद रामपुर मांझा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पचारा गांव निवासी हरिश्चंद्र बिन्द पुत्र रमेश बिंदकी जल्द ही शादी होने वाली थी।जिस युवती से हरिश्चंद्र की शादी होने वाली थी दोनों मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए थे।बीती रात उसकी लाश मडई में फंदे से लटकी मिली इसे देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी।मृतक अपने मां बाप का इकलौता औलाद था उसकी एकमात्र बहन ही अपने माँ-बाप का अब सहारा बची।पुत्र की मौत के बाद मां और बाप तथा बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंग्ल को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुटी हुई है।