Ghazipur news:सपाई, भाजपाई और भितरघाती भी खुश

गाजीपुर-जनपद में नगर निकाय का मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से संपन्न हो गया है। गाजीपुर की तीन नगर पालिका परिषद गाजीपुर नगर पालिका परिषद, जमानिया नगर पालिका परिषद और मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद सहित पांचों नगर पंचायतों सादात,बहादुरगंज, दिलदारनगर,जंगीपुर व सैदपुर का मतदान भी शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। मतगणना के बाद परिणाम किस राजनीतिक दल के पक्ष में जाएगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन सबसे रोचक तथ्य गाजीपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर है। जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी दिनेश यादव की संभावित विजय को लेकर खुश है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक भी अपने प्रत्याशी सरिता अग्रवाल की विजय को लेकर भी उत्साहित हैं।इस चुनाव का सबसे रोचक पहलू यह है कि इनके साथ साथ दोनों दलों के भितरघातियों मे भी जबदस्त खुशी हैं यह सोच कर कि हमने अपने पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरिता अग्रवाल से असंतुष्ट कुछ महत्वाकांक्षी भाजपा कार्यकर्ता जोर शोर से भितरघात करने पर लगे हुए थे। तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिनको सभासद पद का टिकट नहीं मिला वह भी जोर शोर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव को हराने में लगे थे। ऐसी सोच के लोग भी खुश हैं कि हमने जिसे चाहा उसे हरा दिया। लेकिन मतगणना के दिन ही पता चलेगा चारों पक्षों में से किसी एक पक्ष को ही खुश होने का मौका मिलेगा।हमारे देश में अनुमान लगाने की सब को आजादी है और सभी लोग चाय पान की दुकानों पर अपने अपने अनुमान को एक दूसरे से व्यक्त करने में लगे हुए हैं।