Ghazipur news:सैन्य अधिकारियों ने किया सिद्धनाथ धाम का दौरा

गाजीपुर- सैदपुर ब्लाक के सिधौना में रंग पंचमी के अवसर पर सिद्धनाथ महादेव धाम में पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट और ब्रिगेडियर राजीव नागयाल पहुचे थे। पूर्व सैनिकों व एसडीएम सैदपुर पुष्पेंद्र पटेल ने सेना के अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर आगवानी किया। अंतरिक्ष रक्षा अनुसंधान के निदेशक अनिल भट्ट अपनी पत्नी संग धाम में रुद्राभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन किया। एके भट्ट ने कहा कि आज भारतीय सेना जल जंगल जमीन व आकाश से लेकर अंतरिक्ष तक सतर्क और सक्षम है। आज चीन भारतीय सेना के खिंचे लक्ष्मण रेखा को पार करने की हिम्मत नही जुटा पाता है। वाराणसी स्थित 39 जीटीसी के ब्रिगेडियर राजीव नागयाल ने युवाओं को अग्निवीर बनने और राष्ट्रसेवा के लिए अग्निपथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किया डॉ रामजी सिंह बागी ने और संचालक विन्देश्वरी सिंह ने सिद्धनाथ धाम के पौराणिक महात्म्य को बताया। सभी आगंतुक अतिथियों को कृष्णानंद सिंह के स्मृतिचिन्ह प्रदान किया और शिवाजी मिश्रा ने रुद्राक्ष का माला पहनाकर उनका स्वागत किया। देश के प्रथम सीडीएस स्व विपिन रावत की स्मृति में बन रहे मुख्यद्वार के लिए निःस्वार्थ अपनी जमीन देने के लिए पूर्व सैनिकों अवधेश यादव व शोभनाथ सिंह को सम्मानित किया गया। सभी सैन्य अधिकारियों और सैनिकों ने अपने लाव लश्कर संग गांव की मिट्टी के बर्तन व हरे पत्तों की थाली में पारंपरिक भोजन दाल चावल बाटी चोखा का स्वाद चखा।