Ghazipur news: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
गाजीपुर 11 मई, 2023 (सू0वि0) – श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजीपुर पूर्ति यादव द्वारा बताया गया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं करोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों को उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, वाराणसी में वाराणसी मण्डल के (जिला-वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली) के कक्षा-6 में सत्र 2023-24 हेतु नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गया है। जनपद-वाराणसी के करसड़ा में 12.25 एकड़ में 66.54 करोड़ रूपये की लागत से अटल वासीय विद्यालय के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इस विद्यालय में मजदूरों के बच्चों की कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 तक की निःषुल्क गुणवत्तयुक्त षिक्षा के साथ-साथ आवासीय सुविधा भी पूरी तरह से निःषुल्क होगी। प्रवेष परीक्षा फार्म दिनांक 27.04.2023 से निःषुल्क से श्रम कार्यालय एवं विकास खण्ड कार्यालय से वितरित किया जा रहा है, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 13.05.2023 है। दिनांक 11.05.2023 तक मण्डल के विभिन्न जनपदों में वाराणसी में 160 फार्म, चन्दौली में 64, जौनपुर 53 एवं गाजीपुर में 96 प्रवेष फार्म जमा करा दियेे गये हैं। अटल आवासीय विद्यालय हेतु ऐसेे सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक पात्र हैं, जिनकी सदस्यता कम से कम तीन वर्श पहले की है।
प्रवेष परीक्षा 26 मई को होगी। ऐसे में अब आवेदन करने के लिये मात्र दो दिन का मौका है। प्रवेष परीक्षा सुबह 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न तक होगी। प्रवेष परीक्षा में मानसिक क्षमता के 40 प्रष्न, अंकगणित एवं भाषा क्षमता के 20-20 प्रष्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिश्ठ प्रकार के होंगे। अपील किया है कि अधिक से अधिक पात्र निर्माण श्रमिक एवं जो कोविड से अनाथ हुए अपने बच्चों का नामांकन कराने हेतु प्रवेष परीक्षा फार्म कार्यालय से निःषुल्क प्राप्त कर प्रत्येक दषा में फार्म भरकर अंतिम तिथि 13 मई तक कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देवें, जिससे दिनांक 26 मई, 2023 को आयोजित होने वाली प्रवेष परीक्षा में जनपद की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित हो सके। प्रवेष परीक्षा फार्म हेतु श्रम कार्यालय अथवा अपने निकटतम विकास खण्ड कार्यालय एवं खण्ड षिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।