ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news : अन्तरजनपदीय पुलिस क्रिकेट मैच का आज का परिणाम

गाजीपुर:जनपद गाजीपुर में चल रही 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 में तीसरे दिन का पूल-ए (पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउण्ड) का पहला मैच जनपद भदोही व जौनपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए, जनपद भदोही के टीम को निर्धारित 20 ओवर में 108 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें टाप स्कोरर राजन ने 52 रन बनाये तथा भदोही के तरफ से इमाम, अबरार, रामप्यारे ने 02-02 विकेट हासिल किया, जिसके जवाब में भदोही की टीम ने 15वें ओवर में 06 विकेट पर 110 रन बना कर विजय हासिल किया, इसमें टॉप स्कोरर इमाम रहे जिंहोने 25 रन का योगदान दिया।
——–पूल बी मिर्जापुर बनाम बलिया——–
पूल-बी (पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउण्ड) का पहला मैच मिर्जापुर व बलिया के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बलिया की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, मीरजापुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें रविकान्त की 45 रन और तारिक के 21 रन का योगदान रहा, बलिया के तरफ से 02 विकेट दिनेश तथा 03 विकेट रोहित ने प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनपद बलिया की टीम ने 19.3 ओवर में 05 विकेट के नुक्सान पर 146 रन बना कर विजय हासिल किया, जिसमें प्रदीप यादव ने 55 रन व रमेश यादव ने 45 रन का योगदान दिया मिर्जापुर के तरफ से जयमूरत यादव ने 03 विकेट हासिल किये ।
————–पूल बी चन्दौली बनाम आजमगढ़————
पूल-बी (पी०जी० कालेज क्रिकेट ग्राउण्ड) का दूसरा मैच चन्दौली व आजमगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद चन्दौली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, चन्दौली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें इंतजार हुसैन ने 51 बुटा यादव ने 15 व राकेश ने 22 रनों का योगदान दिया, आजमगढ़ कि तरफ से मुलायम यादव ने 02 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए, आजमगढ़ की टीम ने कृष्ण कुमार मिश्रा 47 रन व मुलायम यादव 36 रनों की बदौलत 19.04 ओवर में 06 विकेट के नुक्सान पर 168 रन बना कर विजय हासिल किया, चन्दौली की तरफ से इन्तजार हुसैन 03 व दुर्गेश ने 02 विकेट हासिल किया ।