गाजीपुर-देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार आयोजित यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली मैं 124 देशों के डेलीगेट्स भाग लिए थे। जिसमें उत्तर प्रदेश से इकलौते व गाजीपुर जनपद के जखनियां तहसील क्षेत्र के मुडियारी ग्रामसभा निवासी ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद को स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था। एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस द्वारा आयोजित जनरल असेंबली इस वर्ष 20 जनवरी से 22 जनवरी तक दिल्ली में चली। यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली युवाओं के लिए आयोजित की गई थी इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘यूथ आफ टूडे लिडर्स आफ टूमारो था। (आज की युवा कल के नेता) इस कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां मैम्बर आफ पार्लियामेंट व मंत्री ने हिस्सा लिया था। इन्होने अपनी मातृभाषा हिन्दी में वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष से अपने उद्बोधन की शुरुआत की। जनरल असेम्बली द्वारा निर्धारित समय में इन्होने पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को वैश्वीक पटल पर रखा।पूछे जाने पर इन्होने बताया कि यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली का आयोजन अब तक विदेशों में आयोजित होता था। जिसकी वजह से अपने देश के कई प्रतिभाशाली छात्र युवा आर्थिक कमी व अन्य कारणों से अपनी सहभागिता नही कर पाते थे।बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से अपने देश के युवाओं को भी वैश्वीक पटल पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।तथा अपने देश के युवाओं की पहचान ग्लोबल स्तर पर बनेगी।बता दें कि इससे पूर्व विगत वर्ष श्री यादव नेपाल काठमांडू में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय भारतरत्न सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।तथा पिछले महीने क्रांतिधारा साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में ‘क्रांतिधारा मेरठ ग्रीनमैन सम्मान’ से सम्मानित हुए थे। इसी प्रकार देश के विभिन्न प्रांतों में कई उत्कृष्ट संस्थाओं द्वारा श्री यादव सम्मानित हो चुके हैं।
