गाजीपुर-ख़ानपुर क्षेत्र के सिधौना बाजार से बिहारीगंज चौराहे तक तीन किमी आठ सौ मीटर लंबे सड़क को सुदृण बनाने के लिए तीसरी बार टेंडर निकाला गया है। इस बहुचर्चित सड़क की मरम्मत के लिए इससे पहले दो बार टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के बाद फिर उसे निरस्त कर दिया गया। सैदपुर विधानसभा में सिधौना बाजार से लेकर बिहारीगंज चौराहे तक जाने वाली इस सड़क की सुदृढी करण के लिए सात करोड़ साठ लाख रुपए का नया शासनादेश जारी किया गया है। यह सड़क अपनी बदहाली से लेकर मरम्मत तक हमेशा चर्चा में रहा है। पिछले छह सालों से बेसुमार गड्ढों और उबड़ खाबड़ पथरीली सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है। गर्मियों में धूल भरी कंकड़ युक्त जमीन पर चलना मुश्किल होता है और बरसात में असंख्य गड्ढों के पानी भरे होने से गिरने फिसलने और चोटिल होने का खतरा रहता है। सिधौना, इशोपुर, रामपुर, बुढीपुर, बिहारीगंज में सड़क किनारे बसे लोगों का रहन सहन और व्यवसाय गंभीर रूप से प्रभावित होता है। इस सड़क की दुर्दशा सुधारने के लिए छात्रों ग्रामीणों सहित बाजारवासियों से कई बार धरना, प्रदर्शन, मांगपत्र और रोड पर रामायण का आयोजन कर चुके है। वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर सिधौना बाजार से निकल कर यह सड़क जिउली देवगांव हाइवे पर बिहारीगंज में जाकर मिलती है। जौनपुर आजमगढ़ और वाराणसी सहित गाजीपुर जिले के अन्य जगहों को जोड़ने वाली इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों चारपहिया वाहनों सहित हजारों विद्यार्थियों का आना जाना रहता है। इस सड़क को सुदृण बनाने के लिए कभी 84 लाख तो कभी 64 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया। जिसकी कार्य योजना देखकर किसी भी ठीकेदार ने इसकी बोली लगाने की हिम्मत नही दिखाई। सिधौना गांव निवासी खाद्य सुरक्षा एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के सार्थक प्रयास से इस सड़क के मरम्मत का बजट बढ़ाकर सात करोड़ साठ लाख कर नया टेंडर जारी किया गया है।
