Ghazipur news : इस लिए खेत में खडी़ फसल होगी नीलाम

गाजीपुर 04 जनवरी 2023 (सू.वि) – तहसीलदार मुहम्मदाबाद द्वारा बताया कि जिलाधिकारी एवं न्यायालय पुलि आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा कुर्क की गयी भूखण्ड के कुछ गाटा संख्या पर धान की फसल बोयी गयी थी। जिसकी नीलामी दिनांक 09.01.2023 दिन सोमवार को तहसील सभागार मुहम्मदाबाद करायी जानी है। जो गाटावार/फसलवार विवरण निम्नवत इस प्रकार है। जिसमें मौजा धनेठा में 278,282,283,248,285,289,292,293,295स एवं 250, खरडीहा में गाटा संख्या-91 आमी में 58, 1043, चकभागो में गाटा सं0-64,98,99ख, 25, 96, 101,61, 205, सोमरिया में गाटा सं0-164, 161, 149, 163, वीरपुर में 137/1, 151/2, 181/6, 177, बहोरा में गाटा सं0-33, 780, 781, 783, 472, नरसिंहपुर करईल में गाटा सं0- 12, 14, 15 ,16  एवं माचा में गाटा सं0- 54,34, 159 सं का धान की फसल बोयी गयी थी। उन्होने अनुरोध किया है कि तहसील मुहम्मदाबाद में समय उपस्थित होने का कष्ट करें।