Ghazipur news-करण्डा प्रमुख के वाराणसी के बाद गाँव में भी चस्पा हुई कुर्की की नोटिस

302

गाजीपुर-थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में विकास खण्ड कार्यालय करण्डा मे कार्यरत कर्मचारी राजनाथ पाल द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,120 बी,34 आईपीसी में वांछित फरार चल रहे 25000 धनराशि के इनामी अभियुक्त आशीष यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी सुआपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर के मूल निवास ग्राम सुआपुर व 2. राहुल यादव पुत्र श्रीकांत यादव नि0 सुआपुर थाना करण्डा जनपद ग़ाज़ीपुर एवं 3. अमित यादव पुत्र संकठा यादव नि0 चोचकपुर बरवां थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के घर पर मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा जारी उद्घोषणा अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी का मुनादी कर नियमानुसार तामील कराते हुए चस्पा कराया गया व अन्य सार्वजनिक व सदृश्य संभावित स्थानों पर चस्पा किया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries