ग़ाज़ीपुर

Ghazipur News: किन्नर हत्याकांड में वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर::थाना नंदगंज पुलिस टीम द्वारा किन्नर हत्याकांड (मु0अ0सं0 245/2024 धारा 103(1), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम थाना नन्दगंज) में वांछित चल रहे 01 शातिर अभियुक्त को 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 30.01.2025 को थानाध्यक्ष नंदगंज श्री कमलेश कुमार मय हमराह व उ0नि0 श्री लालता प्रसाद यादव द्वारा मु0अ0सं0 245/2024 धारा 103(1), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनिनियम में वांछित अभियुक्त गण की तलाशी व दबिश हेतु कस्बा नन्दगंज में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक- 29.12.2024 को दिन दहाड़े कपड़े के दुकान में घुसकर गंगा किन्नर के हत्या में शामिल अभियुक्त राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज पुत्र लाल बहादुर चौहान निवासी एस0 2/196, सिकरौल पोखरा, कैन्ट वाराणसी, को रामपुर बन्तरा कट थाना नंदगंज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता –
1. राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज पुत्र लाल बहादुर चौहान निवासी एस0 2/196, सिकरौल पोखरा, कैन्ट वाराणसी, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगी -01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
आपराधिक इतिहास-
1 .मु0अ0सं0 245/2024 धारा 103(1), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनिनियम थाना नन्दगंज गाजीपुर
2 .मु0अ0सं0 27/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नन्दगंज गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1 .थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह थाना नंदगंज जनपद गाजीपर
2 .उ0नि0 श्री लालता प्रसाद यादव थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर