Ghazipur news: किसान फार्मर रजिस्ट्री कैसे करायें
गाजीपुर 04 दिसम्बर, 2024 – आज दिनांक 04.12.2024 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की गयी। शासन के निर्देश के क्रम में गाजीपुर की सभी ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री के कैम्प आयोजित किए जा रहे है, जिसमें लेखपाल, कृषि कार्मिक तथा पंचायत सहायक उपस्थित रहेगे। कैम्प के माध्यम से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है। किसानों को आधार, खतौनी तथा अपना मोबाइल कैम्प में लेकर आना होगा। फार्मर रजिस्ट्री हो जाने पर किसानों के पीएम किसान, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड तथा दूसरे कार्य आसानी से हो जाएगे। यह कार्य कैम्प के माध्यम 31 दिसम्बर, 2024 तक किया जाएगा। 31 दिसम्बर के बाद किसान सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि दिसम्बर माह में सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराए ।