गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक के मार्ग दर्शन मे आज दिनांक 17.01.2023 को उ0नि0 हंसराज मिश्रा मय हमराह का0 संजीव कुमार हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह के देखभाल क्षेत्र क्षेत्र,चेकिंग वाहन संदिग्ध व्यक्ति व वारन्टी की तलाश व मा0 न्यायालय द्वारा जारी एसटी नं0 821/14 धारा 3(1) गै0एक्ट मे मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम फिरोजपुर से अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र राधेमोहन गुप्ता नि0ग्राम फिरोजपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मा0न्यायालय द्वारा 82 सीआरपीसी की नोटिस भी जारी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त –
1. मनोज गुप्ता पुत्र राधेमोहन गुप्ता नि0ग्राम फिरोजपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया उम्र करीब 32 वर्ष
अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 219/07 धारा 302, , 379, , 411 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 220/07 धारा 307 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
3. एसटी नं0 821/14 धारा 3(1) गै0एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी का स्थान –
1.बह्दग्राम फिरोजपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
दिनांक–
- दिनांक 17.01.2023
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव
2. उ0नि0 हंसराज मिश्रा
3. हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह
4. का0 संजीव कुमार
