ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news: गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी नगसर हाल्ट मय हमराह सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं, अवैध गांजा की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में मुखबीर खास की प्राप्त सूचना पर ब्रम्ह बाबा मन्दिर के पास वहद ग्राम असांव बफासला से अभियुक्त अजीत वर्मा उर्फ शन्नि वर्मा पुत्र छांगुर वर्मा निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से 520 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है, गांजा बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2025 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
अजीत वर्मा उर्फ शन्नि वर्मा पुत्र छांगुर वर्मा निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर
आराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 02/2025 धारा 8/20 NDPS ACT
गिरफ्तारी करने वाली टीम-थानाध्यक्ष-नगसर हाल्ट दीपक कुमार और अन्य सहयोगी पुलिस कर्मी जनपद गाजीपुर।