Ghazipur news ग्राम प्रधान ने दी प्रेमीयुगल को तालिबानी सजा, थूक कर चटवाया

गाजीपुर-क्या दुनिया में प्रेम करना गुनाह है ? अगर गुनाह नहीं है तो फिर सदियों से प्रेमी युगलों पर जुल्मों सितम दुनिया वाले क्यों ढाते रहे हैं।चाहे लैला मजनू रहे हो या चाहे हीर रांझा रहे हो या रोमियो जूलियट रहे हो इतिहास के पन्नों मे तमाम प्रेमियों के साथ हुए जुल्मों सितम से भरे हुए हैं और भारत जैसे देश में तो प्रेम करना प्रेमियों के लिए अकाल मौत या आफत की घंटी है। विरले ही प्रेमी युगल अपने प्रेम संबंध में कामयाब होते हैं। गाजीपुर जनपद में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान एक युवती को व उसके प्रेमी को गंदे गंदे गाली देते हुए मार कर जमीन पर थुकवाया और दोनों को चाटने के लिए मजबूर करता है। मामला गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग गांव का है।वहां के ग्राम प्रधान ने पूनम नाम की युवती को बेरहमी से पीटा और जमीन पर थूक कर जबरन चटवाया ।वर्तमान ग्राम प्रधान बृजेश यादव का अपराधिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने मीडिया से बताया कि गांव के दूसरे युवक से शादी करने के चक्कर में हमने इस को मारा पीटा और जबरन थूककर चटवाया। अपने साथ हुए अन्याय को लेकर युवती और उसके पिता बहरियाबाद थाना पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार थानाध्यक्ष ने युवती का एफ आई आर दर्ज नहीं किया लेकिन जब इस संदर्भ में गाजीपुर टुडे ने बहरियाबाद थाना अध्यक्ष से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता थाना पर आए हैं उनसे तहरीर ली जा रही है और ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अवश्य की जाएगी।सायंकाल 7 बजे बहरियाबाद थाना द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि ग्राम प्रधान भाला बुजुर्ग के ग्राम प्रधान बृजेश यादव के खिलाफ मु.अ.सं.152/2022 धारा 323,504,506,354,509 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।