ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news: ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ हुआ एसएचओ की बैठक

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर शीत ऋतु में सामान्यता: चोरी ,नकबजनी की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है इसके दृष्टिगत एवं आपसी धार्मिक सौहार्द बनाए रखने तथा गांव में सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु जनपद गाजीपुर में अब तक कुल 1335 ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जा चुका है। जिसमें कुल 19865 व्यक्तियों को जोड़ा गया है इसके अलावा इनका अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है । उक्त ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों की आज जनपद के समस्त थानों द्वारा प्रत्येक स्तर पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में गोष्ठी की गई।जिसमें क्षेत्र के सभी सम्मानित/संभ्रांत व्यक्तियों एवं धार्मिक गुरुओं आदि को भी सम्मिलित किया गया । जिसमें शासन द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों से सभी को अवगत कराकर खुद अनुपालन व ग्रामीणों द्वारा अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया व उक्त सभी सम्मानित/जिम्मेदार सदस्यों को सहयोग हेतु जागरूक किया गया।