Ghazipur news: चेयरमैन, पत्नी,साले व भतीजा पर एफआईआर दर्ज

गाजीपुर:आईएस (191) गैंग के सहयोगी व बहाुदरगंज नपां चेयरमैन रेयाज अंसारी पूरी तरह से प्रशासन की रडॉर पर आ चुका है। अभी एक सप्ताह पूर्व ही रेयाज जेल गया है और तभी शुक्रवार की देर रात कासिमाबाद पुलिस ने उसके अलावा उसकी पत्नी निकहत परवीन, साले कमाल अहमद व भतीजा शकील के खिलाफ एक और मुकदमा बीएनएस की धारा -115(2),351(3),352,308,3(1)द,3(1)घ के तहत दर्ज कर दिया है। यह मामला जमीन पर जबरिया कब्जा किये जाने का है। जमीन के असली वारिस की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। ताबड़तोड़ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई से रेयाज अंसारी के करीबियों में पूरी तरह से हड़कम्प मचा हुआ है। बताते चले कि करीब एक सप्ताह पूर्व दर्ज हुए मुकदमे में रेयाज अंसारी का भतीजा शकील, परवेज जमाल व नजीर अहमद अभी फरार चल रहे है।
क्या है पूरा मामला —
सुभाष सोनकर पुत्र सरजू सोनकर निवासी ग्राम अब्दुलपुर बहादुरगंज थाना कासिमाबाद ने तहरीर के माध्यम से बताया कि रेयाज अंसारी पुत्र मन्नान अंसारी समेत उसकी पत्नी निकहत परवीन साले कमाल अहमद व भतीजा शकील ने उसके पिता सरजू सोनकर को धमकी दी कि वह अपनी जीमन यदि उन लोगों को नहीं दिया तो उसके पूरे परिवार का खात्मा कर दिया जायेगा। रेयाज अंसारी ने जबरिया असलहे की नोंक पर उसके पिता को धमकाकर उनके अंगूठे का निशान ले लिया था। यही नहीं उसने धमकी दी थी कि यदि किसी ने कही भी मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा। इस दौरान जब 2015 में मेरे पिता की मृत्यु हो गई तो रेयाज अंसारी ने उक्त जमीन पर अपना नाम चढ़वा लिया। इस बीच 27 दिसम्बर 2024 को सुभाष इनकी घर के तरफ से कही जा रहा था। वादी के अनुसार रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे। इस दौरान सुभाष ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि रेयाज भैया अपने वसीयत गलत तरीके से कराई है इसलिए मेरी जमीन वापस कर दिजिए। इस दौरान उनका भतीजा शकील और साला कमाल भी वहां आ गये और सभी मिलकर मुझे धमकी देने लगे। यही नहीं मुझे जाति सूचक शब्दों से गाली भी दिये। मेरे आग्रह पर उन लोगों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की भी की और कहा कि अपनी जुबान को बंद कर लो वरना अंजाम बुरा होगा। इस दौरान मेरे भाई कन्हैया सोनकर व रमेश सोनकर भी वहां पहुंच गये। पूरे मुहल्ले के लोगों ने घटना को देखा।(डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)