Ghazipur news: चोरी के माल सहित तीन वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव मय हमराह द्वारा परेवा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 17/25 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्तगण 01. पिन्टू बिन्द पुत्र विजय बिन्द निवासी ग्राम मोरनापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 02. मनीष कुमार बिन्द पुत्र रोधन बिन्द नि0ग्राम नसीरपुर (हमीराचक) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर 03. श्रीकान्त बिन्द पुत्र लखेदू बिन्द निवासी ग्राम तारडीह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मनीष कुमार बिन्द के पास से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा पिन्टू बिन्द, मनीष कुमार बिन्द व श्रीकान्त बिन्द द्वारा संयुक्त रूप से चोरी किया हुआ 01 अदद समरसेबल व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। फर्द दाखिला के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनीष कुमार बिंद अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
01. पिन्टू बिन्द पुत्र विजय बिन्द निवासी ग्राम मोरनापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
02. मनीष कुमार बिन्द पुत्र रोधन बिन्द नि0ग्राम नसीरपुर( हमीराचक) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
03. श्रीकान्त बिन्द पुत्र लखेदू बिन्द निवासी ग्राम तारडीह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 214/2024 धारा 303(2)/115(2)/ 317(2)/317(5) बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 302/24 धारा 303(2)/ 317(2)/317(5) बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
3. मु0अ0 सं0 17/25 धारा 303(2)/ 317(2)/317(5) बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
बरामदगी
1. मनीष कुमार बिन्द के पास से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
2. पिन्टू बिन्द, मनीष कुमार बिन्द, श्रीकान्त बिन्द के पास संयुक्त रूप से चोरी किया गया 01 अदद समरसेबल व 02 अदद मोटर साइकिल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव मय टीम थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर