Ghazipur news: छै वारंटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

गाजीपुर-दिनांक 22 जनवरी 2023:पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में वारण्टी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 22.01.2023 को थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा 06 शातिर वारण्टी अभियुक्तों 1.अरूण कुमार प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली, गाजीपुर (धारा 323/504/506 भादवि) 2.चन्दन गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी आदर्श गांव, काशी राम आवास ब्लाक न0 36 कमरा न0 423 थाना कोतवाली, गाजीपुर (धारा 379/411/413 भादवि), 3.विपुल राय उर्फ डिम्पल पुत्र अजय राय निवासी बड़ीबाग चुंगी थाना कोतवाली गाजीपुर (धारा 323,504,506,452,307 भादवि) 4.चन्दन राय उर्फ सोनू राय पुत्र शशिधर राय उर्फ टुनटुन राय सा0 जगदेवनगर थाना कोतवालीस, गाजीपुर (धारा 138 विद्युत अधि0), 5.मेवाती देवी पत्नी अमरनाथ चौरसिया निवासी कैथवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर (धारा 195ए भादवि) व 6.महेन्द्र पुत्र रामफल निवासी सराय पीर मुहम्मद थाना कोतवाली गाजीपुर (धारा 323/324/504/506 भादवि) को नियमानुसार दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त वारण्टी मा0 न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/नोटिश तथा जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा समयबद्ध तामिला कराने के बावजूद भी मा0 न्यायालय द्वारा निर्धारित समय/स्थान पर उपस्थित नही होने के कारण मा0 न्यायालय गाजीपुर द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली गाजीपुर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा सभी वारण्टियों को मा0 न्यायालय, गाजीपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।