Ghazipur news :जनपद में कौन एसआई कहां गया खबर पढें

848

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर श्री ओमवीर सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई उप निरीक्षकों का तबादला उनके वर्तमान नियुक्ति स्थल से जनपद में अन्यत्र कर दिया है। इस स्थानांतरण प्रक्रिया में उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह थाना रेवतीपुर से चौकी प्रभारी देवैथा थाना जमानिया भेजे गए हैं। उपनिरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा पीआरओ पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन भेजे गए हैं। उपनिरीक्षक बृजमोहन थाना नगसर यातायात से सम्बद्ध से थाना नगसर में ही स्थानांतरित किए गए हैं। उपनिरीक्षक दयानंद यादव न्यायालय सुरक्षा में बने रहेंगे।उप निरीक्षक महेंद्र यादव पुलिस लाइन से थाना जमानिया स्थानांतरित हुए हैं। उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा थाना सादात से स्थानांतरित होकर चौकी प्रभारी भड़सर हाईवे थाना बिरनो भेजे गए हैं। उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे चौकी प्रभारी बहलोलपुर थाना दुल्लापुर से थाना सादात स्थानांतरित किए गए हैं।उपनिरीक्षक जयदीप चौकी प्रभारी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद से चौकी प्रभारी बहलोलपुर थाना दुल्लापुर भेजे गये।उपनिरीक्षक आशुतोष शुक्ला चौकी प्रभारी मौधा थाना खानपुर से चौकी प्रभारी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद भेजे गए हैं। उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी अटल मोंड थाना नोनहरा से चौकी प्रभारी मौधा थाना खानपुर भेजे गए। उपनिरीक्षक अनूप यादव थाना जंगीपुर से चौकी प्रभारी अटवा मोड़ थाना नोनहरा भेजे गए हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries