गाजीपुर- भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज गाजीपुर सहित देशभर के युवाओं के आइकॉन बने हुए है। खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव में अशोक यादव के घर 14 जुलाई 1090 को जन्में सूर्यकुमार यादव को उनके चाचा विनोद यादव ने क्रिकेट का ककहरा सिखाया है। हथौड़ा गांव के गलियों और खेतों में लकड़ी के डंडे से कपड़े की गेंद से खेलना सीखने के बाद वाराणसी में पढ़ाई के दौरान घर में अपने चाचा विनोद यादव से दस साल की उम्र से ही क्रिकेट के गुर सीखने लगे थे। भाभा एटमिक रिसर्च सेंटर मुम्बई में कार्यरत पिता अशोक यादव ने सूर्यकुमार में क्रिकेट की प्रतिभा देख उन्हें क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर के ट्रेनिंग सेंटर में भेज दिया। खेल के साथ ही सूर्यकुमार में धार्मिक एवं परिवारिक संस्कार कूट कूट कर भरा हुआ है। 1.8 मीटर लंबे सूर्यकुमार अपनी महिला मित्र देविशा शेट्टी से 7 जुलाई 2016 को शादी करने के बाद पत्नी को लेकर हथौड़ा गांव आये थे। जहां सूर्यकुमार की मां सपना देवी ने पैतृक मंदिरों में पूजा पाठ के साथ ही जीवित्पुत्रिका व्रत भी किया। बी कॉम की पढ़ाई कर चुके सूर्यकुमार हथौड़ा वाराणसी के आलावा मुंबई में चेंबूर इलाके में अपने पूरे परिवार, माता पिता बहन और अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। सूर्यकुमार को जब मुम्बई के रणजी टीम में मौका मिला तो खुद को बेहतर साबित किया। मन मुताबिक टीम में जगह नही मिलने पर सूर्यकुमार ने दो साल तक टेनिस का जमकर प्रैक्टिस किया। जो आज उनके चौतरफा प्रहार की कला बैटिंग स्किल में भी दिखती है। आईपीएल प्रतियोगिता शुरू होने के बाद सुर्या कलकत्ता से शुरुआत कर मुंबई इंडियन्स के टीम का सदस्य बने। आज मुंबई आईपीएल की टीम में रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार ही एकमात्र मुख्य खिलाड़ी है। सूर्यकुमार के हर मैच को उनके स्वजन मुम्बई वाराणसी और हथौड़ा में जरूर देखते है। मां सपना हर मैच से पूर्व गणपति की पूजा करतीं है। गांव में दादा विक्रमा यादव बरामदे में टीवी लगाकर गांववालों के साथ उत्साहित अंदाज में मैच देखते है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लंबे इंतजार के बाद पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सूर्याकुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का मारा था। इस मैच में सूर्या ने दुनिया को दिखा दिया कि वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया स्टार मिल गया है। टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने। टी ट्वेंटी फॉर्मेट में सूर्यकुमार 360 डिग्री बल्लेबाज माने जाते हैं। तेज गेंदबाज हो या स्पिनर वे सबके सामने एक समान स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं। सूर्यकुमार ने अपने व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम से समय निकालकर इस साल नवंबर 2023 में अपने गृह गांव हथौड़ा आने का वादा किया है।
