Ghazipur News: जिला पंचायत अध्यक्ष अविश्वास की दहलीज पर

गाजीपुर – देहात में आज भी एक कहावत काफी प्रचलित है कि “रोवे के रहली की आंखिए खोदा गईल” वही हालत वर्तमान समय में जिला पंचायत सदस्यों/जिला योजना समिति के सदस्यों की है । 4 जनवरी को जिला योजना समिति की बैठक थी जिसमें प्रभारी मंत्री की भी उपस्थिति भी थी। 4 जनवरी को जिला योजना समिति की बैठक की सूचना देर से देने के कारण जिला योजना समिति के 23 सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया था ।बहिष्कार करने के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि मंगलवार 7 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में असंतुष्ट सदस्य मीटिंग करेंगे और मीटिंग करने के बाद जिला योजना समिति की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे देंगे। इस खबर प्रकाशित और प्रसारित होने के बाद उन्हें उम्मीद थी की जिला पंचायत अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि उनकी मान- मनवाल करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। दिनांक 7 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में 67 निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में से 40 जिला पंचायत सदस्य सभागार में पहुंचे और शाम 4:30 बजे तक बंद कमरे में बैठक किया। सभी सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पति वह प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई और उन्होंने मांग किया कि चेयरमैन प्रतिनिधि उनसे माफी मांगे। वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने कहा कि मैंने किसी के प्रति गलत और अनुचित भाषा का प्रयोग ही नहीं किया है। अगर कोई इसका प्रमाण देता है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों की बैठक की मुझे कोई जानकारी नहीं थी यदि इसकी जानकारी होती तो मैं खुद उपस्थित होता। वहीं जिला पंचायत सदस्य आकाश सिंह यादव के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष को फोन किया गया तो उन्होंने घर पर बुलाकर वार्ता करने की बात कही जिस पर सदस्यों ने विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें जिला पंचायत सभागार में आना होगा। हालांकि बात न बनने पर सदस्यों ने निर्णय लिया कि “अब हर बजट में सदस्यों का हिस्सा बराबर का होगा” । आरोप लगाया कि साल में छह बार बैठक होनी चाहिए, लेकिन दो बार से अधिक नहीं हुई। मंगलवार को असंतुष्ट सदस्यों ने मीटिंग के बाद जिला योजना समिति के 26 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने एसडीएम प्रखर उत्तम को जिला योजना समिति से अपना इस्तीफा सौंप दिया। वैसे सारा विरोध और खेल जिला पंचायत के बजट बंटवारे को लेकर है।एक असंतुष्ट जिला योजना समिति/जिला पंचायत सदस्य से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या यह आप लोगों की लड़ाई अविश्वास प्रस्ताव तक जाएगी ? तो सदस्य ने सिर्फ इतना कहा कि इस बार हम लड़ाई आर पार की लड़ेंगे।