Ghazipur news: दारू,गांजा, भांग के ठेकेदार खबर पढें
गाजीपुर 01 फरवरी, 2023 (सू0वि0)- कलेक्टर/लाइसेंस प्राधिकारी आर्यका अखौरी ने सूचित किया है कि जनपद में 2023-24 हेतु देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर माडलशाप एवं भांग की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन दिनांक 03.02.2023 से प्रारम्भ होगा। सर्वप्रथम वर्ष 2022-23 में व्यवस्थित एवं नवीनीकरण के लिए अर्ह पायी गयी दुकानों को वर्ष 2023-24 हेतु नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन पत्र दिनांक 03.02.2023 (प्रातः 10.00 बजे) से दिनांक 6.02.2023 (सायं 05.00 बजे) तक विभाग के ई-लाटरी पोर्टलwww.upexciseelottery.gov.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किये जाते हैं। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि नवीनीकरण के लिए दुकानों की अर्हता उसके अनुज्ञापी द्वारा उसके शपथ पत्र में दी गयी सभी औपचारिकताए पूर्ण करने, यथा चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के अधीन होगी और जिन अनुज्ञापियों ने वर्ष 2022-23 हेतु अद्यतन चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये है उन दुकानों का व्यवस्थापन/नवीनीकरण उनके जोखिम पर है। ऑनलाइन नवीनीकरण के पश्चात जनपद की अवशेष मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के प्रथम चरण के माध्यम से दिनांक 20.02.2023 (मध्यान्ह 12.00 बजे) से किया जायेगा। जनपद में मंदिरा एवं भांग की फुटकर बिकी की दुकानों को नवीनीकरण एवं अवशेष दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से प्राप्त करने हेतु इच्छुक एवं अर्ह आवेदक, जनपद की दुकानों की सूची, अन्य आवश्यक विवरण एवं शर्तें जनपद की वेबसाइटwww.ghazipur.nic.in तथा ई-लाटरी पोर्टलwww.upexciseelottery.gov.in पर देख सकते हैं।