ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news: दीपशिखा प्रथम,जिकरा खातून द्वितीय और तृतीय पुरस्कार अंशु को मिला

गाजीपुर 23 जनवरी, 2025::जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के मार्ग निर्देशन में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती की 128वीं वर्षगांठ पर ऑडिटोरियम परिसर गाजीपुर में युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर किया गया। युवा विचार गोष्ठी में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का विषय ‘‘राष्ट्र के निमार्ण में युवाओं की भूमिका‘‘ था जिस पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यकम, के सम्बंध में जागरुक किया गया। जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित कर पराक्रम दिवस पर नेता जी की जीवन संघर्ष, उनकी उपलब्धियां एवं विचार व्यक्त करते हुए उत्साहवर्धन किया। प्रथम पुरस्कार दीपशिखा रेवतीपुर, द्वितीय पुरस्कार जिकरा खातून करण्डा, तृतीय पुरस्कार अंशु सदर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र के सुबास चन्द्र प्रसाद, खेल विभाग के सुदामा जी, मदन राय, सरिता मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चन्द्रकान्त यादव, अखिलेश यादव, मो० वकार खान, किशनचन्द, रविशंकर प्रसाद, सिन्धुजा यादव, आंचल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन अनूप राय द्वारा किया गया। अंत में दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजीपुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। विगत है कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यकम दिनांक 01-01-2025 से मंगल दलो द्वारा चलाया जा रहा है। जो माह जनवरी के अन्त तक चलेगा।
………………………….