ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news: पत्रकारों से जबरन वसूली, मारपीट व धमकी देने के आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर: पाठकों आपको ज्ञात होगा कि कुछ दिनों पूर्व पत्रकारों के एक समूह के साथ टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार, गाली गलौज और वापस आने पर देख लेने की धमकी दिया था। पत्रकारों द्वारा अवांछनीय तत्वों के खिलाफ विरनो थाना पर संबंधितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी संदर्भ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 भगवती सिंह थाना बिरनों मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/25 धारा 191(2),352,351(3),308(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.संजय मिश्रा उर्फ झब्बू बाबा पुत्र लल्लन मिश्रा निवासी पिपनार थाना मरदह जनपद गाजीपुर 2.अजय यादव पुत्र स्व0 रामकुवर यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर 3.पवन यादव पुत्र नगीना यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर 4.रविन्द्र यादव पुत्र सीरिश यादव निवासी बिरनो थाना बिरनो जनपद गाजीपुर 5.बिरेन्द्र यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव नि0 मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को टोल प्लाजा मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1 .संजय मिश्रा उर्फ झब्बू बाबा पुत्र लल्लन मिश्रा निवासी पिपनार थाना मरदह जनपद गाजीपुर

  1. अजय यादव पुत्र स्व0 रामकुवर यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
  2. पवन यादव पुत्र नगीना यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
  3. रविन्द्र यादव पुत्र सीरिश यादव निवासी बिरनो थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
  4. बिरेन्द्र यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव नि0 मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
    1 .उ0नि0 भगवती सिंह थाना बिरनों मय हमराह जनपद