Ghazipur News: पुलिस मुठभेड़ में एक घायल और एक लूटेरा गिरफ्तार

गाजीपुर:दिनांक 18.01.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद व उप निरीक्षक देवेंद्र साहू मय टीम द्वारा बैरमपुर पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि साहब ग्राम लालपुर हरी लूट में शामिल अभियुक्त बल्लिपुर मोड की तरफ से परेवा की तरफ मोटरसाइकिल से आने वाले हैं। इसी क्रम मे अचीवर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बिना हेलमेट बैठे हुए चले आ रहे थे जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशो द्वारा मोटरसाइकिल पुन वापस मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 2 राउंड फायर किया गया।।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मनिहारी भेजा जा रहा है। एक अन्य बदमाश रिशु कुमार पुत्र राजेंद्र भारती उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लाल पुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया | अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम जयप्रकाश कुमार पुत्र सुरेश राम उम्र 28 निवासी लालपुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर बताया|भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैंने व मेरे साथियो ने थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर में लूट की घटना कारित किया है पकड़े जाने के डर से मै फायर करते हुए भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए |
गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम पता-
1. जयप्रकाश कुमार पुत्र सुरेश राम उम्र 28 निवासी लालपुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर(घायल/गिरफ्तार )
2. रिशु कुमार पुत्र राजेंद्र भारती उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लाल पुर हरी थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर (गिरफ्तार )
बरामदगी –
- 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर
- 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3.1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4.1 अदद लाल रंग की अचीवर मोटरसाइकिल
5.1 अदद लूट किया हुआ टैब
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुoअoसo 276 /24धारा 304 BNS थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
2. मुoअoसo 22/ 25धारा109 (3) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद मय टीम
2 चौकी प्रभारी हंसराजपुर मय टीम