ग़ाज़ीपुर

Ghazipur News: पूर्वांचल विकास निधि का एमएलए और एमएलसी में बंटवारा

गाजीपुर 30 जनवरी, 2025::पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) वर्ष 2024-25 के प्रस्तावों को अन्तिम रूप दिये जाने हेतु बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शासन द्वारा जनपद को रू. 1369.05 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसमें सभी मा. विधायक, जिसमें 7 सदस्य विधान सभा एवं 03 विधान परिषद सदस्यों में बराबर की धनराशि रू. 136.905 लाख के मात्राकृत की गयी, जिसमें रू. 107.143 लाख सामान्य मद में तथा एस.सी.पी. मद में रू. 29.762 लाख की धनराशि आवंटित की गयी थी, जिसमें मा. सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास सम्बन्धी प्रस्ताव दिये गये हैं। प्रस्तावों पर मा. सदस्यों के प्रतिनिधियों के समक्ष विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्ताव को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में मा0 विधायको के प्रतिनिधिगण में सैदपुर के कमलेश कुमार, जमानियॉ विधानसभा के प्रतिनिधि मननू सिंह, जहूराबाद के सुरेश राजभर, मोहम्मदाबाद के प्रतिनिधि संतोष यादव, सदर के प्रतिनिधि राकेश यादव, मा0 विधान परिषद सदस्य एम0एल0सी के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, पप्पू लाल श्रीवास्तव, कन्हैया कुमार यादव, परियोजना निदेशक, अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण विकास, अधि0अभि0पी0डब्लू डी0 प्रान्तीय खण्ड, अर्थ एवं संख्याअधिकारी गाजीपुर, अपर संख्याधिकारी एवं अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।